घर में सोफे में छिपकर बैठा था घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप फिर ऐसे किया रेस्क्यू || SAGAR TV NEWS ||

 

एक घर में अचानक से तकरीबन आठ फ़ीट लंबा धामन प्रजाति का सांप निकलने से दहशत फ़ैल गयी। बताया जा रहा है। की ये सांप सोफे के नीचे छिपकर बैठा हुआ था। मामला जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के बाजनामठ से सामने आया है। जहाँ रहने वाले अशोक कुमार परस्ते के घर में ये सांप आ गया था। इस बात की सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गयी। तो मौके पर गजेंद्र दुबे रेकयू करने के लिए पहुंचे जहाँ सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। हालांकि यह सांप सामान्यतः जहरीला नहीं होता। ज्यादातर चूहे खाने के कारण इसे रैट स्नेक कहते हैं। इसी सांप को धामन अषढिया और घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता है।


By - Harish Dubey Jabalpur
22-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.