सागर-अचानक पुलिस पहुंची कई बैंकों में दिए जरुरी निर्देश || SAGAR TV NEWS ||

 

आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सगार जिले की खुरई पुलिस ने कई बैंकों का औचक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। दरअसल इस समय कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं। जिनके साथ दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पीएनबी समेत कई बैंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर बैंकों के गार्डों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना किसी काम के किसी भी व्यक्ति को बैंक के अंदर प्रवेश न दिया जाए। आने जाने वाले की आईडी का निरीक्षण किया जाए और संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी जाए। जागरूकता और सतर्कता से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इसको लेकर एसआई दिनेश कुमार ने जानकारी दी।


By - Sagar tv news
22-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.