सागर-ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं का मुद्दा कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी !

 

 

सागर में आंदोलनरत दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की मौत और हंगामे के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सागर पहुंचा, कांग्रेस नेताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से चर्चा की और उनकी मांगों का समर्थन करते हुए विधानसभा में मामला ले जाने का आश्वासन दिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटैल ने कहा कि सरकार सहित जिला प्रशासन को भी आंदोलनकारी महिलाओ की चिंता नही है,कड़ी धूप में आंदोलन कर रही महिलाओं को पानी तक उपलब्ध नही है, दूसरी तरफ विधायक पीसी शर्मा ने आंदोलनकारी महिला कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी मांगो का समर्थन करती है और आपके मामले को कांग्रेस द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा साथ ही आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में हम आपकी मांगो को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल करेंगे, आंदोलनकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से मिलने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सागर संभागायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें आन्दोलन कर रही महिलाओं को पानी भोजन और डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की गई,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
17-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.