सागर-गेंहू की फसल में आग, किसान को लाखों का नुकसान, 3 दमकल मौके पर


सागर जिले के शाहगढ़ में कटी फसल में आग लगने से लॉकहॉ रूपये का नुकसान हो गया है, बताया जा रहा अहइ कि किसान ने अपने 6 खेतो की कटी फसल को एक जगह एकत्रित किया था जहां से वह थ्रेसिंग करने की तयारी कर रहा था लेकिन उसके पहले बिजली के तारो में शार्ट सर्किट होने की वजह से चिंगारी निकली जो गेहूं की लांक पर गिर गई और उसने आग पकड़ ली दखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुचे शाहगढ़ नगरपरिषद की फायर बिग्रेड ने आग को काबू किया लेकिन खेत शाहगढ़ के रहवासी क्षेत्र में होने पर तेजी से फैल रही आग को देखते हुये शाहगढ़ थाना प्रभारी उमेश यादव ने तत्काल बण्डा औरबक्सवाहा नगरपरिषद की फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया , खेत मे लगी भीषण आग को काबू करने तीनो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक़ शाहगढ़ पुलिस थाने के पीछे किसान भगवतशरण पांडे का लहदरया नाम का खेत है जहा वह खलिहान बनाकर अपने कई एकड़ भूमि की कटी फसल एकत्रित कर रहे थे , गेंहू की कटी फसल 11 केव्ही विद्युत लाइन के नीचे रखी हुई थी जहा तेज हवाओं के कारण विद्युत तारो में शार्टसर्किट हुआ।


By - || SAGAR TV NEWS ||
11-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.