सागर-ऑटो में छूटा महिला का पैसों से भरा पर्स, पुलिस ने इस ट्रिक से चंद घंटो में तलाशा

सागर में ऑटो रिक्शा में छूटा महिला का पैसों से भरा पर्स पुलिस ने चंद घंटों में तलाशकर लौटा दिया। पर्स में नकद रुपए, सोने के गहने और जरूरी दस्तावेज थे। पर्स मिलने के बाद महिला के चेहरे पर मुस्कान आई और पुलिस का आभार माना।


बता दे की सदर बाजार निवासी संगीता चौकसे कटरा से आटो में बैठकर बस स्टैंड के लिए निकली थी।आटो से उतरते समय पर्स भूल गई। कुछ देर बाद पर्स आटो में छूटने की भनक लगी तो संगीता ने आटो की तलाश की। लेकिन मिला नहीं। इस पर संगीता कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंची। जहां पुलिस ने शिकायत सुन आरक्षक के साथ महिला को कंट्रोल रूम भेजा। CCTV कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमार सिंह चौहान, आरक्षक रहीश प्रजापति, अनुसूइया पांडेय और सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज ने फरियादी के बतायानुसार कटरा से बस स्टैंड रूट के सभी कैमरों की फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त आटो का नंबर ट्रेस किया गया। ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलते ही पुलिस ने व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल की मदद से ऑटो चालक का एड्रेस और मोबाइल नंबर निकाला।
ऑटो चालक को फोन लगाया तो मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। जिसके बाद आरक्षक ऋषिराज चौबे को ऑटो चालक के एड्रेस पर भेजा गया। आरक्षक ने मौके पर पहुंचकर ऑटो की तलाशी ली तो पर्स ऑटो में ही पड़ा मिला। चालक को इसकी जानकारी नहीं थी। ऑटो चालक को साथ लेकर आरक्षक कंट्रोल रूम पहुंचा। जहां संगीता का पर्स लौटाया गया। पर्स में 15 हजार रुपए नकद, सोने के गहने और एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे।

 


By - sagar tv news
05-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.