55 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जिला शिक्षा अधिकारी का बाबू || SAGAR TV NEWS ||

 

जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। मामला एमपी के कटनी से सामने आया है। जहां जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ रिश्वतखोर बाबू ने अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी। जिसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बाबू अजय खरे को पचपन हज़ार की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की देख रेख में जांच की जा रही है। आरोपी अजय खरे जिला शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है और शिक्षा विभाग में डीईओ के बाबू के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक जिले में एक शिक्षक कुशल सिंह की आकस्मिक मौत हो गई थी। जिसके बाद कौशल सिंह के बेटे सुनील सिंह ने अनुकंपा  नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। सारी औपचारिकता पूरी होने के बावजूद फाइल आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर आवेदक सुनील सिंह के भाई राघवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त पुलिस का सहारा लिया। जहां  जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी, निरीक्षक समेत 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर कार्यवाही को अंजाम दिया। इसको लेकर जबलपुर लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास ने जानकारी दी।


By - amar taamrakar katni
23-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.