अस्पताल में मदद करना युवक को पड़ा महंगा माँ को चुकानी पड़ी कीमत !

अस्पताल में मदद करना एक युवक को इतना महंगा पड़ा की उसकी माँ की ही मौत हो गयी। और ये सब हुआ एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी की वजह से। घटना जबलपुर के मेडीकल कॉलेज की है। दरअसल वार्ड नं.16 में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसे नरसिंहपुर ले जाने एम्बुलेंस चालकों में मनमाना किराया मांगा। जिस पर मृतक मरीज के पास वाले बेड पर भर्ती महिला के बेटे ने सस्ते में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने मदद क्या कर दी की दो दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस चालक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुस गए और महिला मरीज के बेटे की वार्ड में ही पिटाई कर दी। तभी युवक की मां के ऊपर एक हमलावर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस विवाद के कारण पूरी रात हंगामा मचा रहा और पुलिस ने मोर्चा संभाला तब स्थिति शांत हुई।
बताया गया की नरसिंहपुर की चीचली निवासी फूला बाई अहिरवार को लीवर से संबंधित बीमारी के कारण उसके बेटे हेमराज ने 12 मार्च को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। रविवार को उनके पड़ोस वाले बेड में भर्ती मरीज की मौत हो गई। जिस पर मृतक के परिजन शव को ले जाने मेडीकल परिसर में एम्बुलेंस वाले से बात कर थे। जिन्होंने किराया ज्यादा बताया। तो परिजनों ने असमर्थता जताई। एम्बुलेंस चालकों का संगठन नुमा गिरोह बना हुआ है जो अपनी मनमानी करते हैं। जिसके बाद हेमराज ने परिचित से बात कर 4 हजार रुपए में एम्बुलेंस की और 33 सौ रूपये में बात बनी। लेकिन एम्बुलेंस चालकों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने अस्पताल में घुसकर मददगार हेमराज की जमकर पिटाई कर दी। तभी दो एम्बुलेंस चालक पास ही बेड पर पड़ी फूलाबाई के ऊपर गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी यहाँ नहीं पहुंचा।
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि इसमें शामिल आरोपी एम्बुलेंस चालकों की तलाश की जा रही है।

 


By - sagar tv news
23-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.