डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाया तो नाराज़ हुए लोग ! || STVN INDIA ||

 

एमपी के टीकमगढ़ में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर अचानक बवाल हो गया। दरअसल जिले के पलेरा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले बड़े स्टेंड तिराहे पर बीते दिनों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर उसके अनावरण की तैयारी की जा रही थी। लेकिन 18 मार्च की रात में पुलिस ने बाबा साहब की प्रतिमा को वहां से हटाकर थाने में रखा और उस स्थान को जेसीबी से खुर्दबुर्द कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही वहां तमाम संगठन इकट्ठे हुए और इसका विरोध करते हुए घटना करने वालों के अलावा प्रतिमा को दोबारा स्थापित करने की मांग की, लेकिन उनकी इस मांग को नहीं माना गया। इसी को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग टीकमगढ़ पहुंचे और घटना के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी करने लगे। जानकारी लगते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आंदोलन न हो इसके लिए टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार और एसपी प्रशांत खरे अपने अमले के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए। इसके बाद कलेक्टर और भीम आर्मी के अलावा अन्य संगठनों के लोगों से दो घंटे तक चर्चा के बाद मूर्ति उसी स्थान पर स्थापित करने साथ ही मूर्ति हटाने वालों पर कार्यवाही पर सहमति बनी। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।


By - Sudhir Mawai tikamgarh
21-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.