सागर-डायलिसिस की बीमारी से जूझ रहे गरीबों को सागरश्री ने दी बड़ी सौगात, मंत्री ने किया शुभारंभ

 

सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में स्थित सागर श्री हॉस्पिटल में सागर श्री रोटरी निशुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव थे। गोपाल भार्गव ने कहा कि सागर श्री हॉस्पिटल के द्वारा कोरोना काल में किसी भी मरीज को ना शब्द का प्रयोग करके आमजन के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है अब रोटरी क्लब “ग्रैंड व् फिनिक्स” के साथ मिलकर निशुल्क डायलिसिस सेंटर का आरंभ किया गया है सागर श्री सिर्फ जन कल्याण में कार्य कर रहा है इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर सौरभ सिंघई- आकाश बजाज और अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी । साथ ही साथ एक बच्ची जिसका मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा निशुल्क इलाज किया गया मंत्री ने उसे भी आशीर्वाद दिया जो अब पूर्ण स्वस्थ है ।
वहीं इस कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र जैन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया दृष्टि गवर्नर रोटरी क्लब के महेंद्र मिश्रा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट लॉटरी क्लब के जिनेंद्र जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर एस वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश बौद्ध ज्वाइंट डायरेक्टर नीना गिडियांन के अलावा मुकेश साहू नमन समस्या अमित जैन राहुल को दिया राहुल जैन सिवित तोमर आकाश जैन भी मौजूद रहे । जिन्होंने 7 मशीनों का उद्घाटन फीता कट कर किया |

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर श्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर को सागर का सच्चा जनसेवक बताते हुए कहां की सागर श्री संभाग के लिए एक बेशकीमती हीरा है जो किसी भी आपातकालीन समय के सबसे विश्वसनीय हॉस्पिटल है जहां लोगों को एक छत के नीचे सभी इलाज संभव है
क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मकरोनिया में स्थित सागर से भी सभी हॉस्पिटल में से सबसे अच्छा कार्य देखभाल और लगातार निरंतर लोगों की जन कल्याण के लिए कार्य करने वाला एकमात्र हॉस्पिटल है ।

मंत्री गोपाल भार्गव का स्वागत सागरश्री हॉस्पिटल डॉ. स्वाति जैन जी (DA) एनेस्थेटिक, डॉ. हिमंगी (MD) जी एनेस्थेटिक, डॉ. ऋचा गोयल जी (MCH) प्लास्टिक सर्जरी, डॉ. नीलम जैन जी (DPB) पैथोलोजिस्ट ने किया | कर्नल महेंद्र मिश्रा डिस्ट्रिक गवर्नर रोटरी का स्वागत डॉ. प्रॉमिस जैन जी (DNB) मेडिसिन, डॉ. पीयूष जैन जी (MD) मेडिसिन, ने किया | सागर विधायक माननीय शैलेन्द्र जैन शशांक सिंघई, शेखर हरव्यसी सीईओ, आशीष राजपूत जनरल मेनेजर, हर्ष श्रीवास्तव ऑपरेशन मेनेजर माननीय जिनेन्द्र जैन का स्वागत धर्मेश नामदेव, अखिल महतो ने किया | डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट्रिक रोटरी | डायरेक्टर सौरभ सिंघई एवं रोटे मुकेश साहू का स्वागत संदीप रावत, ज्वाइन डायरेक्टर नीना ग्रीडीयन का स्वागत मोनिका जुनेजा एवं संध्या राजपूत ने किया |


सागरश्री हॉस्पिटल के डॉ. प्रॉमिस जैन ने बताया की सागर में हेपेटाइटिस मरीजो के लिए अलग से प्रथक डायलिसिस की सुविधा है तथा सागरश्री हॉस्पिटल के पूरी टीम जिसमे डॉ. पीयूष जैन, डॉ. ऋचा गोयल डॉ. चंद्रकांत मुंजेवार के साथ ही अब कम्पलीट यूरो टीम बन गई है जिससे डायलिसिस के मरीजों के लिए अच्छी केयर एवं अच्छा चिकित्सकीय परामर्श व् देखरेख हो सकेगी |
मंच संचालन सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर आकाश बजाज जी ने किया | तथा उन्होंने बताया कि सागरश्री के द्वारा थैलेसेमिया से पीढित बच्चों का इलाज सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क किया जाता है सागरश्री हॉस्पिटल में लगभग 70 बच्चे गोद लिए गए है | एक बच्चे के इलाज में लगभग 4000 रूपये का खर्च आता है | तथा 3 साल में सागरश्री के द्वारा लगभग 3600 मरीजों का इलाज नि:शुल्क इलाज हॉस्पिटल के द्वारा जनकल्याण में किया गया है | सागरश्री हॉस्पिटल में गुरूवार के दिन आर्मी एवं पुलिसकर्मी लिए फ्री चिकित्सिकीय परामर्श प्रदान किया जाता है| साथ ही साथ टी. बी से पीढित मरीजों के लिए शासन की मदद सागरश्री हॉस्पिटल में उपचार किया जाता है | कोविडकाल में सागरश्री प्रथम कोविड केयर सेंटर था | सागरश्री प्रबंधन से अनूप जैन, सुधीर विश्वकर्मा, अभिनव विश्वकर्मा, आलोक जैन, ज्योति महतो, राहुल कुर्मी आदि उपस्थित थे |


By - Sagar tv news
20-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.