महिला आरक्षक की सूझबूझ से वापिस मिल गया महिला का बैग 50 हजार की रखी थी नगदी

पुलिस अपनी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में मुंबई की महिला का मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक ने बड़ी सूझबूझ से ढूंढ कर वापस किया पैसों से भरा पर्स पूरा मामला टीकमगढ़ के ओरछा रामराजा सरकार नगरी का है जहां मुंबई से आई एक महिला दर्शन करने के लिए आई हुई थी और उन्होंने अपने जूते निकालते समय अपना पर्स पास रखी बेंच पर रख दिया और जाते समय उसको लेना भूल गई , दर्शन करने के बाद जव वो वापस अपनी गाड़ी पर पहुंची तो उन्हें अपनी पर्स की याद आई तो वह बहुत घबरा गई ,तो वही दूसरी ओर महिला आरक्षण राधा ने देखा कि बेंच पर एक काले रंग का संदिग्ध पर्स पड़ा हुआ है उन्होंने आसपास लोगों से पूछा उसके पहचान करने को कहा लेकिन काफी देर मशक्कत करने के बाद जब उन्हें कोई नहीं मिला तो उन्होंने अनाउंसमेंट कराया तो उसी बीच में मुंबई की महिला भागते हुए पसीने में लथपथ मंदिर पर पहुंची तो उन्होंने मंदिर प्रबंधक को जब बताया कि वह पर्स छोड़ गई हैं तो पुलिस ने उनको उनका पर्स वापस किया जिसमे ₹50000 नगद व उनके मुख्य कागज मौजूद थे जैसे ही महिला को पर्स मिला उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा , महिला ने महिला सिपाही की ईमानदारी को सलाम किया व नम आंखों से आभार व्यक्त किया |

 


By - sagar tv news
09-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.