सागर/रहली-डीजीक्योर क्लीनिक को मंत्री भार्गव ने नए युग की नई टेक्नोलॉजी क्यों बताया SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के रहली के लोगो को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के लिए डीजीक्योर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है, मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव ने इसका उद्घाटन किया है। बता दे कि रहली के लोगो को अच्छा इलाज मुहैया कराने नए युग की नई टेक्नोलॉजी वाली इस क्लिनिक का संचालन शुरू किया गया है। जो रहली के वार्ड क्रमांक 3 में है। जिसके डायरेक्टर अंकुर चौरसिया है।
उद्घाटन में पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह नए युग की नई टेक्नोलॉजी है इस क्लीनिक के माध्यम से आप बाहर के डॉक्टरों से तुरंत बात कर सकते हैं और तत्काल उसका आप का निराकरण हो जाता है मैंने भी अपना डायबिटीज और बीपी चेक कराया है, उससे संबंधित उपचार के लिए डॉक्टर द्वारा मुझे प्रिकॉशन दिया गया मेरी शुगर लेवल थोड़ा सा ज्यादा निकला बाकी सामान्य है इस प्रकार की टेक्नोलॉजी से रहली क्षेत्र के लोगों को काफी आसानी होगी डायग्नोस्टिक की सुविधा भी जल्द ही क्लीनिक में चालू कर दी जाएगी जिससे लोगों को सागर नहीं जाना पड़ेगा सारी सुविधाएं यहीं मिल जाएंगी बाहर के डॉक्टरों से आप परामर्श यहीं से प्राप्त कर सकते हैं बाहर के डॉक्टर भोपाल इंदौर दिल्ली अन्य जगह के डॉक्टर यहां पर उपलब्ध है ऑनलाइन आपकी बात करा दी जाती है और जो भी आपके जरूरी प्रोकोसन है वह डॉक्टर द्वारा तुरंत ही दे दिए जाते हैं आप डॉक्टर से निसंकोच अपने किसी भी बीमारी के बारे में वार्तालाप कर सकते हैं और डॉक्टर से वार्तालाप करते रहना चाहिए डीजीक्योर क्लीनिक एक ई क्लिनिक है जिसमें लोग बाहर के डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में कंसल्ट करना चाहते हैं वह है यहां आकर तुरंत बाहर के डॉक्टरों से कंसल्ट कर सकते हैं और उनसे उपचार के लिए जरूरी परामर्श ले सकते हैं और क्लीनिक में जल्दी डायग्नोस्टिक की सुविधा भी प्रारंभ कर दी जाएगी जिससे रहली क्षेत्र के लोगों को बार-बार सागर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी यहाँ आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं ब्लड की जांच करा सकते हैं और भी अन्य सुविधाएं चालू कर दी जाएंगी ।


By - Adesh Agnihotri rehli sagar
08-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.