स्टेशन की ग्रिल तक पहुंचकर रोने लगी छोटी बच्ची CISF जवान ने दौड़कर बचाई जान || STVN INDIA ||

 

स्टेशन की ग्रिल तक पहुंचकर रोने लगी छोटी बच्ची CISF जवान ने दौड़कर बचाई जान || STVN INDIA ||

राजधानी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था की अचानक शाम के समय एक बच्ची के रोने की आवाज आई। ये देख CISF का जवान तुरंत ही उसे बचाने दौड़ पड़ा। 8 साल की ये बच्ची छोटी सी जगह पर जाकर फंस गयी थी। जो खेलते समय जमीन से तकरीबन 25 फीट ऊपर ग्रिल तक पहुंच गई थी। जहाँ 1 फुट से भी कम जगह थी। वो किसी तरह यहाँ आ तो गयी थी लेकिन वापिस नहीं जा पा रही थी जिससे डर की वजह से रोने लगी। तभी CISF का ये जवान उसे बचाने आया और सावधानी से उसने बच्ची को पहले गोद में उठाया और ग्रिल की रेलिंग को पकड़कर धीरे-धीरे आगे बढ़ा। तभी उसके साथी ने भी मदद के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इस दौरान मौके पर बच्ची के मां-बाप समेत कई लोग जमा हो गए थे। सभी लोग हैरान थे की बच्ची आखिर इतने ऊपर तक पहुंची कैसे। आखिरकार जवान बच्ची को सुरक्षित लेकर आया। इस तरह बच्ची की जान बच सकी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग CISF जवना की तारीफ कर रहे हैं।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
01-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.