सागर- बैंक शाखा प्रबंधक समेत 8 पर ऋण घोटाले में मामला दर्ज || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के बीना में एक बैंक शाखा प्रबंधक समेत 8 लोगों पर ऋण घोटाले के मामले में सहराई पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन 20 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। दरअसल एक किसान राजभर ने मुंगावली न्यायालय में परिवाद दायर किया था की षडयंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऋण निकाल लिया है। न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिस पर सहराई थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा ने ऋण घोटाले मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी धीरेंद्र सिंह सिकरवार तत्कालीन शाखा प्रबंधक बीना, सौरभ त्रिपाठी फील्ड ऑफिसर, आशीष जैन अभिभाषक बीना सहित 8 आरोपियों ने फरयादी राजधर के नाम से सागर के बीना की एक बैंक शाखा फर्जी रूप से ऋण आवंटित कराया और ऋण आवंटन कराने के लिए अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। सहराई पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद सभी आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा ने बताया कि बैंक से जानकारी मांगी है। वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।


By - Ramkumar Ahirwar Bina Sagar
19-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.