MP | डुप्लीकेट फर्म बनाकर 50 लाख के घोटाले का लगा आरोप जांच और कार्रवाई की मांग || SAGAR TV NEWS ||

 

अपनी लाचार कार्यप्रणाली के लिए मशहूर पन्ना जिले का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ जहां पूरा देश कोविड-19 की तीसरी लहर की मार झेल रहा है तो वही दूसरी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जेब भरने में लगे हुए है। ताजा मामला
जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अजयगढ़ से सामने आया है जहाँ फर्जी फर्म बनाकर एक नही दो नही बल्कि पूरे 50 लाख का भुगतान कर घोटाला करने के आरोप लगे हैं मामला उजागर होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बतादें कि अजयगढ़ निवासी सुरेश यादव ने यह आरोप लगाए है मामले की उच्च स्तरीय जांच में करोड़ों का घोटाला उजागर होने की आशंका जताई जा रही है आवेदक सुरेश यादव द्वारा इस मामले में संबंधित दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायती आवेदन सौंपकर इस मामले कीजल्द से जल्द जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की गई है। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, आरएस पाण्डेय से जब इस पूरे मामले में बात कि गई तो उनका कहना था कि कोविड काल के दौरान टूर एंड ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने की वजह से केवल 3 माह के लिए दूसरी फर्म की गाड़ियां हायर की गई थी जिसका भुगतान किया गया है और इसमें कोई घोटाला नहीं है फिलहाल अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बातें कही जा रही हैं पर मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। अब देखना होगा कि क्या मामले की निष्पक्ष जांच होती है या फिर मामले को हर बार कि तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।


By - Deepak Sharma Panna
10-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.