Railway ब्रिज पर फ़ोटो शूट और सेल्फी ने ली दो युवकों की जान,मुश्किल से हुई पहचान || SAGAR TV NEWS ||

 

रेलवे ब्रिज पर फ़ोटो शूट और सेल्फी लेना दो दोस्तों को महंगा पड़ गया। दोनों की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कहीं और नहीं बल्कि बैतूल जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत बरबट पुर स्टेशन के पास से सामने आई। इनमें एक युवक फोटोग्राफर था और BSc नर्सिंग का छात्र था। तो दूसरा खेती का काम करता था। दोनों के शव शनिवार रात शाहपुर में माचना नदी पर बने रेलवे ब्रिज के पास क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पीएम हाउस भिजवाया। रविवार की सुबह शिनाख्त हुई। एक मृतक 19 साल का मुनील मर्सकोले और दूसरे की पहचान 21 साल के मुकेश उइके के रूप में हुई है।
घटना की जांच कर रही जीआरपी को शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों शाम को बरबटपुर पुल पहुंचे थे। पुल के नीचे बाइक खड़ी करने के बाद पुल पर चले गए। मुकेश के पास खुद का कैमरा भी था। यहां दोनों मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। इसी दौरान दोनों वहां से गुजर रही दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में मुनील का सिर धड़ से अलग होकर दूर फिंक गया। जबकि मुकेश का शरीर रेलवे ब्रिज पर गिर गया। बताया गया की माथनी गांव के रहने वाले मुनील मर्सकोले के माता--पिता नहीं हैं। वह अपने मामा के पास रहता था और खेती करता था। वहीँ बाकुड़ गांव का रहने वाला मुकेश उइके फ़ोटो ग्राफी करता था। दोनों घर से कोटमी में शादी में जाने का कहकर घर से निकले थे। जीआरपी घटना की जांच कर रही है।


By - Naveel verma betul
06-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.