सागर-मैदान में गुटखा थूकने वाले अंपायर को एमपीसीए ने किया सस्पेंड

सागर के बम्होरी रेंगवा स्थित एमपीसीए के मैदान में गुटखा खाकर थूकना इम्पैनल्ड अंपायर को महंगा पड़ गया। एमपीसीए ने इस मामले में नीरज तिवारी को
अगले टूर्नामेंट के लिए सस्पेंड कर दिया है । एमपीसीए ने एक अन्य अंपायर पुष्पेंद्रसिंह को भी चेतावनी दी है । घटनाक्रम दिसंबर २०२१ का है। जो डिविजनल स्तर के फाइनल मैच से जुड़ा हुआ है ।

इसमें एमपीसीए की तरफ से इम्पैनल्ड अंपायर के तौर पर नीरज तिवारी व पुष्पेंद्रसिंह मैदान में थे । चूंकि यह मैच डिविजनल लेवल का था , इसलिए इसमें ग्वालियर से आव्जर्बर आनंद पुरोहित भी आए थे।
उन्होंने देखा कि अंपायर तिवारी मैच के दौरान बार - बार पिच के पास गुटखा थूक रहे हैं । इसके अलावा वे फोन पर भी बात कर रहे हैं । वहीं दूसरे अंपायर पुष्पेंद्रसिंह भी फोन पर बात कर रहे थे । मैच समाप्त होने के बाद पुरोहित ने अपनी रपट में दोनों अंपायर की इस हरकत का उल्लेख किया और इससे क्रिकेट व मैदान की गरिमा के विपरीत माना।
इसको लेकर एमपीसीए के प्रमुख रोहित पंडित ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
05-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.