बीच सड़क जलते ट्रक को छोड़कर भागा ड्राइवर,आगे जो हुआ वो फिल्मी हीरो जैसी कहानी || STVN INDIA ||

 

हादसे के वक्त घबराने के बजाय हिम्मत से, संयम से और समझदारी से काम लिया जाए तो कैसे हादसे को बड़ा होने से बचाया जा सकता है, नुकसान को कम किया जा सकता है, इसकी मिसाल है ये वायरल वीडियो। सड़क पर धू-धूकर जलते ट्रक को आगे बढ़ते देख लोग किसी बड़े हादसे की आशंका से सहम गए थे। लेकिन केरल के एक शख्स ने किसी फिल्मी हीरो जैसी हिम्मत दिखाई और टल गया एक बड़ा हादसा। इस ट्रेक में चावल का भूसा भरा था। रास्ते में ये ट्रक में बिजली लाइन के संपर्क में आ गया जिससे इसमें आग लग गई। भूसा होने की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया।आग से घबराकर ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक सड़क पर खड़ा जल रहा था। तभी मौके पर मौजूद 45 साल के शाहजी वर्गीस नाम के शख्स ने सूझबूझ दिखाई और ट्रक में चढ़कर उसका स्टेयरिंग अपने हाथों में ले लिया। शाहजी ट्रक को भगाते हुए सबसे पहले भीड़ वाले इलाके से बाहर निकाल लाए। इसके बाद वो ट्रक को एक खाली मैदान में ले गए और जिग जैग स्टाइल में इधर-उधर दौड़ाने लगे। इससे ट्रक पर रखा भूसा नीचे गिरने लगा। इससे ट्रक में विस्फोट होने का खतरा काफी कम हो गया।इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दे दी थी। ट्रक में बाकी बची आग को स्थानीय लोगों और फायरब्रिगेड की मदद से बुझा दिया गया।ये हादसा केरल के कोडेनचेरी में रविवार को हुआ। जिसका वीडियो मौके पर मौजूद एक शख्स ने बना लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शाहजी वर्गीस नाम के ये साहसिक काम किया, उन्हें 25 साल तक बड़े ट्रक और बस चलाने का अनुभव है। वही उन्हें काम आया। जान की बाजी लगाकर आज वो सबके लिए हीरो बन गए।


By - Sagar tv news
04-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.