गैरेज में खड़ी बसों में शॉर्ट-सर्किट से भड़की आग जलकर बस खाक

शहडोल में यातायात गैरेज के पास खड़ी दो बसों में बुधवार शाम आग लग गई। आग लगने से आसपास भगदड़ मच गई। घंटों बसें धू-धू कर जलती रही। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। गैरेज से 100 मीटर की दूरी पर ही पेट्राल पंप है। आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दोनों ही बसें जल कर लगभग खाक हो चुकी थीं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हीराकुंड एक्सप्रेस जो पूर्णेन्द्र सिंह के नाम से है और फिजा ट्रैवल्स कि बस जो नवाब खान के नाम से है। दोनों ही बस गैरेज में रिपेयरिंग के लिए आई हुई थीं। पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से फिजा ट्रैवल्स की बस में आग लगी। इसके बाद बगल में ही खड़ी हीराकुंड एक्सप्रेस बस को भी चपेट में ले लिया।


By - sagar tv news
03-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.