पति ने पैसा कमाने पत्नी को देह व्यापार में भेजा | TOP_10_MadhyaPradesh 01/02/2022 || STVN INDIA ||

 

तीन दोस्त साथ जिए, साथ मरे
सागर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है, देर रात तीन युवक ईको कार में सवार होकर ढाबे पर खाना खाकर घर लौट रहे थे इस घटना में बांदरी निवासी आमिर उर्फ डब्बू खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान की दुखद मौत हो गई।


भाई के सामने भाई की मौत
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। अपने बड़े भाई के सामने ही छोटा भाई सिटी बस के पहिए के नीचे आ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने भाई के साथ सिटी बस में बैठ रहा था, तभी बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी।


दोनों की इलाज के दौरान मौत
शाजापुर के आलाउमरोद गांव में घर से शौच के लिए गई दो सगी बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, रास्ते में एक बहन का पैर फिसल गया और वो नाले में गिर गई। दूसरी बहन बचाने के लिए नाली में कूद गई थी।


SI का हार्टअटैक से निधन
खंडवा में मंगलवार सुबह एक सब इंस्पेक्टर का हार्टअटैक से निधन हो गया। सब इंस्पेक्टर दीलिप कुमरे खरगोन जिले के थाना बड़वाह में पदस्थ थे। सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद से वह घर पर रहकर इलाज ले रहे थे। अचानक दिल का दौरा पड़ा

जिंदा पति को मृत बताया
सागर में जिंदा पति को मृत बताकर विधवा पेंशन लेने और बीपीएल कार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

पैसा कमाने सेक्स रैकेट में भेजा
मप्र में लव, शादी और उसके बाद धोखे का मामला सामने आया है। युवक ने पहले भाभी की बहन को प्यार में फंसाकर शादी की। फिर पैसा कमाने अपनी पत्नी को सेक्स रैकेट में भेजा। पत्नी नहीं मानी तो जयपुर के युवक को बेच दिया। मामला श्योपुर का है।


डॉक्टर ने मांगी 15 हजार की रिश्वत
दमोह के तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ प्रोमी कोस्टा को सागर लोकायुक्त की ने 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डॉ. कोस्टा तेंदूखेड़ा में संचालित जननी सुरक्षा वाहनों के भुगतान के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे।

सीहोर में चीते के हमले से ग्रामीण गंभीर
सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी उलझावन गांव में मंगलवार की दोपहर एक ग्रामीण पर चीते ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम उलझावन में बमुलिया के कई टाइगर क्षेत्र से युवक राजा नाथ आ रहा था तभी चीते ने उस पर हमला कर दिया

MP बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी
मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खुलने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होंगी। 10वीं के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे।


44 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
आम बजट 2022-23 में मध्यप्रदेश को केन-बेतवा लिंक के लिए काफी कुछ मिला है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 44 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें से 1400 करोड़ रुपए मंगलवार को केंद्र सरकार ने दे दिए। इसकी घोषणा बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की।

 

 


By - Sagar tv news
01-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.