गैस कटर से एटीएम काटकर उड़ा दी 13 लाख से ज्यादा की नगदी || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के बैतूल में चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से काटकर 13 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैतूल शहर के सदर क्षेत्र इटारसी रोड स्तिथ केनरा बैंक के एटीएम में देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की जहाँ से कुल 13 लाख 42 हजार रुपये उड़ा दिए। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने शनिवार रात में लगभग 2 बजे से 3 बजे वारदात की।
चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम के अंदर लगे कैमरे को भी घुमाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें सफल नहीं हो पाए। चोर कैमरे में कैद हो गए। दो चोर एटीएम के अंदर प्रवेश करते दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि एक बाहर खड़ा रहा। सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। हालांकि कैमरों के कमजोर होने के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। घटना की जानकारी के बाद बैंक प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। यह एटीएम पहले सिंडिकेट बैंक के नाम से पहचाना जाता है। ग़ौरतलब है कि सिंडिकेट और केनरा बैंक का मर्ज हो गया है।


By - Mahesh Chandel betul
30-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.