सागर- संजय ड्राइव रोड पर बाधक बन रहे निर्माण का हिस्सा खुद तोड़ेंगे मालिक

सागर में संजय ड्राइव रोड के निर्माण और चौंड़ीकरण का काम किया जा रहा है लेकिन यहाँ अधिकतर जो निर्माण बने हुए हैं। उनमें मकानों की सीढियां या छज्जे दायरे में आ रहे हैं। जिन्हे हटाने की बात कही गयी है। जिनके भी निर्माण बाधा बन रहे हैं वो खुद ही इन्हे तोड़ लेंगे। दरअसल नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने मौके पर सीमांकन कराया। इस दौरान ये बात सामने आयी। दोनों आरपी अहिरवार और राहुल सिंह ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अमले के साथ संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सडक की चौडाई का नाप कराया। यहां बने हर मकान के सामने सीमांकन कराया गया। ज्यादातर लोगों के मकान की सीढियां या छज्जे ही सडक के दायरे में आ रहे हैं। इस पर लोगों ने प्रसन्नता जताई और कहा कि सड़क चौंडी करने के लिए जितनी जरूरत है। उतना निर्माण वे खुद ही तोड़ लेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम भी देखा। ठेकेदार ने बताया कि कुछ लोगों ने खंभे क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। इस पर नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक की चौडाई नापकर बिजली के खंभे लगाने की बात कही सभी खंभे निर्धारित स्थान पर ही लगने चाहिए।


By - sagar tv news
29-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.