सालों से थी पानी की समस्या जनप्रतिनिधियों के प्रयास से अब हो पाई समस्या हल

 

 


सागर जिले के सुरखी विधानसभा के सीहोरा मण्डल के बूथ  क्रमांक100/101 पर कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष "संगठन पर्व" के तहत बूथ_विस्तारक योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। जहाँ पीपरा प्रवास के दौरान विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र पाठक ने पहुंचकर बूथ कमेटी गठित करवाए और सभी को बूथ पर एप के अलावा कमेटी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा अनिल श्रीवास्तव पीपरा बूथ प्रभारी रघुराज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान बूथ अध्यक्ष महामंत्री बीएलए को माला पहनाकर स्वागत किया वहीँ बूथ क्रमांक 100 अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता 101 पर राजेश महाराज के अलावा महामंत्री अवधेश दुबे, श्याम कुशवाहा बी एल ए अरविंद सिंह ठाकुर राकेश पटेल को बनाया गया।
इसके अलावा पीपरा गांव में सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी जिसका अब जाकर निवारण हो सका है। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि प्रीति महेंद्र गुप्ता और जनपद सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आभार माना। स्कूल प्रांगण में 2 बोर कराई हैं। जहाँ मोटर डलवाकर दो पानी की टंकी और दोनों अलग जगह बच्चों को पानी पीने की सुविधा हो गयी है


By - sagar tv news
24-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.