फार्म हाउस में ढेड़ महीने तक सरकारी टीचर की अस्मत लूटते रहे दरिंदे | TOP_10_MadhyaPradesh 16/01/2022

 

भीषण हादसा माँ-बेटी सहित 4 की मौत  
सतना-अमरपाटन मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। तीन मृतक और एक घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं।घटना थाना क्षेत्र के इटमा के पास की है, जहां बोरियों से लोड ट्रक ऑटो रिक्शा पर पलट गया।

भिड़ंत में 3 लोगों की मौत
दमोह के लकलाका गांव के पास शनिवार रात दो बाइक आपस में टकरा गई। बाइक सवार 5 लोगों में 3 की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, जिसे जबलपुर रैफर किया है। दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, लकलका के पास दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं।

दतिया में बच्चों की मौत
दतिया जिले के कमार गांव में रविवार सुबह साइकिल चला रहे दो मासूम खेत में बने कुएं में गिर गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बालकों के शव को बाहर निकाला।

ये हादसा नहीं हत्या है!
रतलाम के सैलाना में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई। यहां कार ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार ड्राइवर सड़क पर गिरी महिला को रौंदते हुए भाग गया। ये घटना सैलाना हायर सेकंडरी स्कूल के सामने हुई। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

दो ट्रकों की भिड़त, एक की मौत
दतिया उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की रविवार सुबह आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा घने कोहरे के कारण होना सामने आया है।



मांझा से मौत पर पहली बार ऐसी कार्रवाई
उज्जैन में चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने रविवार को चाइना डोर बेचने वाले दुकानदार अब्दुल वहाब के घर का अतिक्रमण तोड़ा। चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से थोक व खेरची में पतंग बेचने वाले वहाब के बाद उन लोगों के अतिक्रमण और घरों के अवैध हिस्से तोड़े जाएंगे, जहां से पुलिस ने बीते दिनों चाइना डोर जब्त की थी।


युवती को सिगरेट से दागा
इंदौर में बिल्डर ने सरकारी टीचर से शादी की। दोस्तों से गैंगरेप करवाया। उसके प्राइवेट पार्ट और बॉडी के दूसरे हिस्सों को सिगरेट से दागा। दांत से काटा। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ की 32 साल की इस सरकारी टीचर को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक बिल्डर, उसके 3 दोस्तों और एक नौकर पर FIR दर्ज की है।




CISF में ASI की निकली बंपर भर्ती
 CISF में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। CISF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 647 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

मॉडल ताप्ती ठाकुर मिस विंटर क्वीन
भोपाल की 17 साल की मॉडल ताप्ती ठाकुर ने मनाली में मिस विंटर क्वीन-2022 का टाइटल जीता है। उसे विंटर कार्निवाल में हुए फैशन शो में यह खिताब मिला। ताप्ती अब तक अपने नाम दो टाइटल कर चुकी हैं। उन्हें खिताब के साथ 50 हजार रुपए का कैश प्राइज और सिल्वर क्राउन मिला है।


दोनों बेटियों का जन्म गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था।
धार के कोणदा गांव में दो जुड़वां बेटियों का जन्म होने पर परिवार इतना खुश हुआ कि दोनों बच्चियों और मां को सजे हुए रथ में बैठाकर घर लाए। इससे पहले दोनों बच्चियों और मां का रथ जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ दो घंटे तक पूरे नगर में घुमाया गया। बच्चियों के दादा-पिता और परिवार के बाकी लोग रथ के सामने नाचते-झूमते चले।


By - Sagar tv news
16-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.