पानी के लिए की जा रही बोरिंग में से निकलने लगी आग की लपटें


एक गांव में पेयजल संकट को दूर करने के लिए बोर खनन किया जा रहा था। यहां से पानी तो नहीं निकला लेकिन आग जरूर निकलना शुरू हो गयी। मामला एमपी के मुरैना जिले के सबलगढ़ के बकसपुर गांव से सामने आया। जहाँ इस आग को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया की रविवार की शाम को लगी आग सोमवार को भी नहीं बुझ सकी थी। इसके ऊपर ढ़क्कन भी लगाया गया। इसके बावजूद यह आग निकल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन भी गांव में पहुंच गया। जहां इस आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
गौरतलब है की बकसपुर गांव में गर्मियों में भीषण जलसंकट रहता है। जिसके चलते नलजल योजना के तहत यहां नर्सरी के पास बोर खनन करने का काम शुरू किया गया था। जमीन में 130 फीट तक खुदाई की गई। फिर भी पानी नहीं निकला इस बोर को बंद करने के लिए बेल्डिंग करने का काम किया जा रहा था। तभी इसमें से आग निकलने लगी। जो किसी भी तरह से बुझी नहीं। बोरिंग से लगातार आग की लपटें उठ रहीं थी। बताया जाता है। कि बाेरिंग के दौरान कोई ज्वलनशील गैैस इसमें से निकली है जिससे रिसाव होने से यह आग जल रही है।

 

 


By - sagar tv news
11-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.