सेना के जवान ने सरपंच से लेकर सरकार की कलई खोलकर रख दी

बेमौसम बारिश के बाद देश के सेना के एक जवान ने सरकार के दावों और वादों की कलई खोलकर रख दी। जी हाँ एमपी के छतरपुर के एक गांव में अपने घर पहुंचे नाराज़ फौजी ने खुद वीडियो बनाकर अपने गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर सरपंच के कार्यकाल की पोल खोल कर रख दी। फौजी का कहना है कि सरपंच ने पिछले 7 साल में कोई विकास नहीं किया, ना ही कभी नजर आया और गांव की सड़कें बदहाल हैं यहां पर सड़क कहीं पर नजर नहीं आ रही सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है हम जिला प्रशासन से सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाते हैं। तस्वीरें छतरपुर जिले के लबकुशनगर ब्लॉक के सिद्धपुर गांव का है। जहां के भगवान दास अनुरागी इंडियन आर्मी में एक सोल्जर हैं। और कश्मीर मे उनकी पोस्टिंग है। फिलहाल वह अपनी छुट्टी बिताने अपने गांव आए हुए थे। तभी बेमौसम बारिश ने पूरे गांव की गलियों को कीचड़ से सराबोर देखकर भड़क गए बस फिर क्या था कीचड़ के बीच उतरकर कैमरे पर सब कुछ बयां करने लगे। फौजी ने बताया गांव से लेकर ग्राम पंचायत पुरवा बमोरी तक 3 किलोमीटर कोई सड़क न होने से गांव वाले काफी परेशान हैं।भगवान दास ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को डिलीवरी होनी है। लेकिन लेबर पेन होने के बावजूद भी कोई भी साधन मुहैया ना होने की वजह से वह अस्पताल तक अपनी पत्नी को दिखाने नहीं ले जा सकते। उसने और क्या कहा सुनिए।-


By - sagar tv news
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.