ओलावृष्टि के बाद खेत पहुंचा किसान फसल को देख बेसुध होकर वहीँ गिरा

 

अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश जारी थी। जिससे किसानों की चिंता बड़ी हुई थी वहीँ शनिवार देर शाम से बारिश के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे खेतों में खड़ी किसानों की हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि ब्लॉक के दर्जनों गांव में हुई जिस क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। वहां की सड़कें और आंगन में जमीन पर ओले ही नजर आ रहे थे। ओलावृष्टि के बाद किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है कई किसानों की तो पूरी फसल बर्बाद हो गई है। रविवार को पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता, तहसीलदार दिनेश सांवले, जनपद सीईओ जितेंद्र जैन सहित पटवारी आरआई के साथ ओला प्रभावित और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का खेतों पर पहुंचकर जायजा लिया। पीएचई मंत्री ने फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है। पीएचई मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कहीं किसानों की 70 प्रतिशत तो कहीं 100 प्रतिशत यानी किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। अतरेजी गांव में ओलावृष्टि के बाद सुबह एक किसान अपनी फसल देखने खेत पर पहुंचा था। अपनी सरसों की बर्बाद फसल को देखकर खेत में ही बेसुध होकर खेत में ही गिर गया।


By - Anuj Jain ashoknagar
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.