MP | दवा व्यवसायी को अगवा कर 10 लाख वसूलने में सिपाही-प्रधान आरक्षक सहित सात गिरफ्तार SAGAR TV NEWS

 

नागपुर के दवा व्यवसायी रोहित अग्रवाल को अगवा कर 10 लाख रुपये वसूलने के आरोप में इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने शिप्रा थाना के सिपाही लखन हाड़ा व प्रधान आरक्षक शैलेंद्रसिंह चंदेल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 7 लाख 90 हजार रुपये नकद, लाइसेंसी रिवाल्वर और कार जब्त कर ली है। पुलिस गिरोह के प्रिंस सहित तीन की तलाश में छापे मार रही है। एडिशनल डीसीपी जोन-3 शशिकांत कनकने के मुताबिक सुखानी कांपलेक्स वर्धमान नगर नंदनवन नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी रोहित अग्रवाल 29 दिसंबर को व्यवसाय के सिलसिले में इंदौर आया था। रिंग रोड स्थित एक बार में आरोपित आशीष गुर्जर रोहित से मिला और कहा कि उसके पास कालाबाजारी की सिगरेट है जो सस्ते में बेचना चाहता है।10 लाख रुपये की सिगरेट खरीदने पर 2 लाख रुपयों का मुनाफा होगा। रोहित ने सौदा तय कर लिया और बयाना पेटे 1 लाख रुपये दे दिए। दोनों की वाट्सएप पर बातचीत होती रही। आरोपितों ने 3 जनवरी को रोहित को फिर इंदौर बुलाया।जानकारी के मुताबिक रोहित छोटी ग्वालटोली स्थित नीलम होटल में रुक गया। जहां , लेनदेन व डिलीवरी के बारे में बात पक्की कर ली। 4 जनवरी को रोहित ने आगरा (उप्र) में रहने वाले ससुर रामअवतार को 10 लाख रुपये लेकर इंदौर बुला लिया। साजिश के तहत आशीष ने अनूप पांडे और चेतन को रामअवतार के पास होटल में छोड़ दिया और रोहित को स्कूटर से मांगलिया ले गया।
मांगलिया जाने के दौरान बायपास पर अचानक एक कार आई और आरोपित विनोद मौर्या, अवधेशसिंह, प्रमोद दुबे व लखन हाड़ा ने रोहित को बैठा लिया। अवधेश ने लाइसेंसी रिवाल्वर अड़ा कर गोली मारने की धमकी दी और कहा ससुर को बोलो अनूप व चेतन को 8 लाख 80 हजार रुपये दे दे। आरोपितों ने उसकी पिटाई की और मोबाइल की सिम भी तोड़कर फैंक दी। कुछ देर बाद सिपाही लखन ने गिरफ्तारी की धमकी दी और रुपये मांगे। उसने कहा कि जो सिगरेट खरीदने आया है वह कालाबाजारी की है। क्राइम ब्रांच ने पूरे गिरोह को पकड़ लिया है।


By - Sagar tv news
07-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.