PM मोदी को सुरक्षा देगी नई कार, AK-47 की गोलियां और धमाके बेअसर, जानिए इसकी खूबियां || STVN INDIA ||

 

कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन दिया गया, AK-47 गोलियां भी बेअसर  

कार को ERV 2010 रेटिंग मिली, धमाके भी बेअसर

गाड़ी की खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत होती, गैस अटैक में भी सुरक्षित

र्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में विशेष रन-फ्लैट टायरों पर भी चल सकती

फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट का कोट दिया, गोली लगने से हुए छेद को स्वचालित तरीके से सील कर देता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में मर्सिडीज की नई कार शामिल हुई है। PM की सुरक्षा के लिहाज से इस नई कार को लाया गया है। इसका मॉडल नंबर मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड है। यह कार कई शानदार और हाईटेक फीचर्स से लैस है, लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि इस पर गोलियों और बम के धमाके का भी असर नहीं होता है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान PM मोदी को इस कार में पहली बार देखा गया था। मोदी की इस नई कार में क्या-क्या खास है,

इस कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन दिया गया है। कार के विंडो ग्लास और बॉडी शेल इतने मजबूत हैं कि इस पर AK-47 जैसी खतरनाक राइफल की गोलियां भी बेअसर हैं।
कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। इसमें बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।
गाड़ी की खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत होती है। इससे सुरक्षा की एक और लेयर मिलती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से एयर सप्लाई भी मिलती है।
मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में विशेष रन-फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है। जिससे हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है।
कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट का कोट दिया गया है, जो गोली लगने से हुए छेद को स्वचालित तरीके से सील कर देता है। यह बोइंग AH-64, अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना होता है।


मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड एक फेसलिफ्ट मॉडल है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसमें सिक्योरिटी लेवल किसी भी दूसरी कार की तुलना में सबसे ज्यादा है। मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था।

 

 


By - Sarag tv news
28-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.