बापू पर विवादित बयान देने वाले संत कालीचरण पर मामला दर्ज !

कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसके बाबत शिकायत दर्ज की. मामला रायपुर का है, जहां आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज करवाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देर रात 12 बजे सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बता दे कि रायपुर में दो दिन चली धर्म संसद का रविवार को समापन कार्यक्रम हुआ। रावणभाटा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में भोपाल के पास भोजपुर मंदिर में शिव तांडव स्रोत गाकर मशहूर हुए संत कालीचरण को भी बुलाया गया था।
कालीचरण ने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीतिक तौर पर राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन 1947 में हमने देखा है। मोहन दास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया, नमस्कार है नाथूराम गोडसे को जिन्होंने उन्हें मार दिया।

मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थक माने जाने वाले रायपुर के ही संत और गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को गुस्सा आ गया। उन्होंने माइक पर नीलकंठ त्रिपाठी को लताड़ते हुए कहा कि यही है धर्म संसद, मेरे नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया, अपनी मनमानी ही करनी थी तो मुझे क्यों बुलाया। मैं खुद को इस कार्यक्रम से पृथक करता हूं। इतना कहकर महंत स्टेज से उतर गए और गुस्से में दूधाधारी मठ लौट गए थे


By - sagar tv news
28-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.