261 मौतों के बीच बिना खरोंच घर लौट आया ये परिवार, मना रहे भगवान का शुक्र


261 मौतों के बीच बिना खरोंच घर लौट आया ये परिवार, मना रहे भगवान का शुक्र

मशहूर कहावत हैं की जाको राखे साईंया मार सके ना कोय यानी जिसकी रक्षा खुद ऊपरवाला करता हैं उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। (Banagaha Train Accident Story in Hindi) यह कहावत सच हुई हैं पूर्व मेदिनीपुर के रहने वाले इस परिवार के साथ। इसे संयोग ही कहे की जिस हादसे में अबतक 2261 लोगो की मौत हो चुकी हैं वही उस हादसे के मंजर को अपनी आँखों से देखकर एक परिवार पूरी तरह महफूज तरीके से अपने घर लौट आया हैं। यह परिवार भी उसी ट्रेन पर सवार था जो ट्रेन 200 से ज्यादा यात्रियों के लिए ताबूत साबित हुई हैं।

बालासोर रेल दुर्घटना के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौट आएं हैं। न्यूज एजेंसी एनएआई को उन्होंने बताया की वे खड़गपुर से चेन्नई जाने रवाना हुए थे। बालासोर के पास ही उन्हें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, उन्हें बचने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन इस परिवार ऊपर वाले की ऐसी नेमत बरसी की तीनो रहे और हादसे के बाद बचकर वापिस अपने घर लौट आएं।


By - sagar tv news

03-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.