सड़क चौड़ी करने काटे जा रहे हरे-भरे पेड, 68 पेडों पर चली प्रशासन की आरी।


 

 

सडक को चौडा करने के लिए प्रषासनिक अधिकारी हरे-भरे पेडों को बलि लेने में भी कोई परहेज नहीं कर रहे है।, हैरानी की बात यह होगी कि अभी तक 68 पेडों पर आरी। चल चुकी है।, प्रषासन के इस रवैये से पर्यावरण प्रेमी निराषा में डूबे है, तो वही आने वाले समय में पर्यावरण भी प्रभावित होगा, यह मामला दमोह जिले से सामने आया है, शहर में बेलाताल जटाशंकर चौराहा से जबलपुर नाका की तरफ करीब 150 से 200 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण नगर पालिका द्वारा किया जाना है,

 

इसको लेकर को लेकर 50 से 100 साल से ज्यादा पुराने सागौन, इमली जैसे कई पेंडों की बलि चढ़ाई गई।, जबकि इन पेडों के आसपास एसपी, डीएफओ, मजिस्ट्रेट जैसे लोगों के निवास है साथ सरकारी संस्थाएं भी है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और यहां से बडे वाहनों की भी आवाजाही बनी रहती है, यदि पेड न काटे जाते तो प्रदूसण काफी हद तक कम भी हो जाता, लेकिन अब प्रदूसण और बढेगा, इस संबंध में जब वन मंडल अधिकारी एमएस ऊईके से बात की गई तो उन्होंने कहा कि काटे गए पेडों से अधिक पेड लगाकर इसकी कमी दूर की जाएगी,


By - sagartvnews

31-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.