एमपी के इस जिले में धीरेंद्र शास्त्री का हो रहा विरोध कलार समाज ने जलाए 17 पुतले


 

 

बैतूल में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलार समाज में जमकर आक्रोश है। बैतूल में इकट्ठा हुए जिलेभर के कलार समुदाय के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री के 17 पुतले बनाकर उनका दहन किया। समाज ने यहां एक बड़ी रैली निकाली और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शास्त्री के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।
धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप है कि उन्होंने कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज कलार समाज धीरेंद्र शास्त्री से माफी की मांग कर रहे है। बैतूल जिले के अलग अलग हिस्सों में समाज पिछले एक सप्ताह से धीरेंद्र शास्त्री के पुतले जलाकर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहा है। शुक्रवार को बैतूल के ऑडिटोरियम में इकट्ठा हुए जिले भर के कलार समुदाय से जुड़े लोगों ने एक सभा का आयोजन किया। उन्होंने शिवाजी चौक से रैली निकाली जो एसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसपी को ज्ञापन सौंपकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई। यह रैली कलेक्ट्रेट भी पहुंची।जहां अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल को ज्ञापन सौंपा गया।


By - sagartvnews

13-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.