सागर-गेहूं के दाम फिर गिरे, MSP से कम मिल रहे दाम, देखिए आज के मंडी भाव


g

सागर-गेहूं के दाम फिर गिरे, MSP से कम मिल रहे दाम, देखिए आज के मंडी भाव


सागर कृषि उपज मंडी में अनाज की आवक जारी है अच्छे गेहूं के भाव शुक्रवार को 100 रूपए काम हो गए. गेंहू का न्यूनतम भाव 1900 मॉडल भाव 2080 और अधिकतम भाव 2700 रहा. बेहद अच्छी किस्म और अच्छी क्वालिटी का गेहूं ही ऊंचे दामों पर बिकता है लेकिन ऐसा गेंहू मंडी में बहुत कम पहुंच रहा है, जबकि पिछले दिनों बारिश और ओलाबृष्टि की वजह से किसानों की गेहूं की चमक चली गई, जिसकी वजह से सस्ते दामों में बेचना पड़ रहा है, जबकि सरकार के द्वारा 2125 रुपए समर्थन मूल्य तय किया गया है, इसके बाद भी किसानों को मंडी में कभी 200 तो कभी 300 रुपए कम में गेहूं बेचना पड़ रहा है, शुक्रवार को 269 किसानों के द्वारा 8515 क्विंटल गेहूं बेचा गया है. तो मसूर की भी अच्छी आवक हुई है 3530 क्विंटल मसूर की खरीदी हुई है मसूर का न्यूनतम भाव 5150 औसत भाव 5475 अधिकतम भाव 6370 रुपए रहा
इसी प्रकार चना का न्यूनतम भाव 4200 औसत भाव 4550 अधिकतम भाव 4775 रहा
सरसों का न्यूनतम भाव 4370 औसत भाव 4875 अधिकतम भाव 5500 रहा
अलसी का न्यूनतम भाव 4750 औसत भाव 4845 उच्चतम भाव 4900
सोयाबीन का न्यूनतम भाव 4750 अधिकतम भाव 3500

 

 

 

g


By - sagar tv news

21-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.