सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण 20 अप्रैल सुबह देखने को मिलेगा


s

सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण 20 अप्रैल सुबह देखने को मिलेगा


सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण 20 अप्रैल सुबह देखने को मिलेगा, नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दी जानकारी
कल सुबह भारतीय समय अनुसार सुबह सबेरे 7 बजकर 4 मिनिट से से दुर्लभ हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होने जा रहा है । यह भारत में तो नहीं दिखेगा लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी गोलार्द्ध के समुद्री भागों में होने जा रहे इस ग्रहण को ऑनलाईन देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी समुद्री तट निंगालू के नाम पर इस ग्रहण का नामकरण निंगालु ग्रहण भी‍ किया गया है। इस ग्रहण की वैज्ञानिक जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें बताया कि हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स एक दुर्लभ प्रकार का सूर्यग्रहण है जिसमें पूर्ण और वलयाकार ग्रहण की घटनायें दोनो होती हैं । ग्रहण के मार्ग में यह या तो पूर्ण दिखता है जो आगे के स्‍थान पर वलयाकार दिखने लगता है। अथवा पहले वह वलयाकार दिखेगा जो आगे के स्‍थान पर पूर्ण दिखने लगता है । सारिका ने बताया कि यह घटना तब होती है जब चंद्रमा का दिखने वाला आकार और पृथ्‍वी से दिखने वाला सूर्य का आकार समानता के लगभग हों । कल होने जा रहे ग्रहण में ये लगभग बराबर होंगे ।सारिका ने बताया कि सूर्यग्रहण का आरंभ पृथ्‍वी के किसी एक भाग से आरंभ होकर उसका समापन दूसरे भाग पर होगा । ग्रहण की अवधि भारतीय समय के अनुसार इस प्रकार होगी -आंशिक ग्रहण आरंभ 07:04:26
पूर्णग्रहण आरंभ 08:07:08अधिकतम ग्रहण 09:46:53 पूर्णग्रहण समाप्‍त 11:26:43
आंशिक ग्रहण समाप्‍त 12:29:22


By - sagar tv news

19-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.