आपने मुझे गलत साबित कर दिया पद्म सम्‍मान मिलने के बाद कादरी ने मोदी से कही दिल की बात


 

कर्नाटक के मशहूर कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सम्मान से नवाजा। अवॉर्ड मिलने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर पुरस्कार पाने वालों से मिल रहे थे तभी कादरी ने अपने दिल की बात भी पीएम से कही। वह बोले, “कांग्रेस के काल में मुझे पद्म श्री पुरस्कार नहीं मिला था। मुझे लगा था कि बीजेपी सरकार में भी मुझे यह नहीं दिया जाएगा, मगर आपने मुझे गलत साबित कर दिया।“ जैसे ही कादरी ने यह बात पीएम से कही, उनका रिएक्शन देखने लायक था। पीएम यह सुनते ही जोर से हंसने लगे और उन्होंने फिर उनसे हाथ मिलाया और बधाई दे आगे बढ़ गए। समारोह में मुर्मू ने दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया, जबकि लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को पद्म भूषण से नवाजा गया। इनके अलावा फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाले संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावानी और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्मश्री दिया गया। दरअसल, राष्ट्रपति ने इसी साल के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी। बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे। अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे। कार्यक्रम में पीएम के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।


By - sagartvnews

26-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.