सागर-जब लोगो ने छीना काम तो महिलाओ ने बनाया अपना नाम और अब कमा रही हजारों रुपए


 

 

कोरोना काल मे जहां लोग महामारी के प्रकोप से टूट कर बिखर गए तो वही इस समय को कुछ महिलाओं ने चुनौती की तरह स्वीकार किया और आज जो ना सिर्फ खुद मजबूती से आगे बढ़ रही हैं बल्कि अपने परिवार को भी बखूबी संभाल रही हैं. अब  इनको देख कर दूसरी महिलाएं भी प्रेरित होकर ऐसे कामों में आगे आ रही हैं. हम बात सागर जिले की ऐसी महिलाओं की कर रहे हैं जो पहले दूसरों के घरों में जाकर काम किया करती थी. लेकिन वायरस के डर से लोगों ने महिलाओं के काम पर पाबंदी लगा दी, तब महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था यहां महिलाओं ने थक हार कर घर बैठने से अच्छा कुछ अपने दम पर करने का प्रयास शुरू किया. और उनका ये प्रयास आज सफल होते हुए दिखाई दे रहा है. इसमें एक समूह बनाया, समूह में महिलाएं एकत्रित हुई और फिर गौशाला का संचालन करने लगी. गौशाला से निकलने वाली गोबर से गो कास्ट बनाए. गोबर के गणेश और दीप बनाए जो बाजारों में विक्रय करती हैं वहीं इसके अलावा गाय से निकलने वाले दूध का भी यह महिलाएं आपस में बंटवारा कर लेती हैं गौशाला में ही नर्सरी को भी विकसित कर रही हैं यानी कि दूसरों के घरों में सो पचास रुपए में काम करने वाली महिलाएं आज इतनी आत्मनिर्भर हो गई हैं की महीने में 5000 से लेकर 7000 तक की कमाई कर लेती हैं. जिससे वह अपने घरों को चलाने में तो मदद कर ही रही हैं साथ ही अब बच्चों को भी पढ़ाने में आगे हैं बता दें कि सागर जिले के खुरई ब्लॉक में आने वाली गढ़ोला जागीर में महिलाओं ने राधा स्व समझौता समूह का गठन किया था. इस समूह की मुखिया जमुना बाई पाल बताती हैं कि गौशाला में करीब 200 गाय हैं जिन के गोबर से पहले गो कास्ट तैयार किए थे जिन से आय होने लगी, इसके बाद सब्जियों का उत्पादन शुरू किया जिससे इनका मैं कुछ और बढ़ोतरी हुई अब महिलाएं अपनी इस कमाई से खुश हैं और वे पूरी मेहनत के साथ यहां पर काम करती हैं जिसका उन्हें अच्छा फल मिलता है. खुरई जनपद पंचायत सीईओ मीना कश्यप बताती है कि गौशाला संचालित करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षित किया गया है जिससे बे मेहंदी कौन दीपक मूर्तियां गो कास्ट जैसे उत्पाद तैयार कर रही हैं इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी वहीं इन महिलाओं को देख कर दूसरी महिलाएं भी समूह बनाकर रोजाना उपयोग होने वाली वस्तुओं को बनाने का काम कर रही हैं ।


By - sagartvnews

09-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.