सोशल मीडिया पर छाई ये बेटी देखिये कैसे चौके छक्के लगा रही हैं क्रिकेट प्रतिभा के मुरीद हुए सचिन


 

 

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के दंगल फिल्म का इस डायलॉग को सच करके दिखा रहीं है राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली 14 साल की बेटी मूमल मेहर, जो कुर्ता सलवार पहनकर बल्ले को ऐसा घुमाती है देखने वाला सिर्फ वाह-वाह करता रह जाता है. 360 का शार्टस लगाने वाली मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...इसी बीच क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मूमल का वीडियो शेयर किया ...और इस पर मजेदार कैप्शन लिखकर मूमल की तारीफ भी की उन्होंने लिखा की बच्ची की बैटिंग देखकर वाकई मजा आया।इस वीडियो में मूमल एक के बाद एक शॉट लगा रही है. उसके बेहतरीन शॉट देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. मूमल मेहर शेरपुर कानासर के किसान मठार खान की बेटी है. उसके घर की आर्थिक हालत काफी खराब है. खेलने के लिए उसके पास जूते भी नहीं है. उसने कभी अपने पांवों में जूतों की परवाह नहीं की. उसको जहां बैट मिल गया वह शानदार शॉट्स की शुरुआत कर देती है. फिर चाहे सामने गांव का कितना ही बड़ा बॉलर क्यों न हो.अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहीं प्रतिभाएं यूं ही सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के आगे आती हैं। पिछले साल जुलाई में राजस्थान के राजसमंद जिले के भरत सिंह ने तब सनसनी फैला दी थी, जब भरत का मछली के जाल का नेट लगाकर बॉलिंग की प्रेक्टिस करने का वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भरत सिंह का सपना साकार करने में सहायता की अपील की थी।वहीं रविवार को मूमल मेहर ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। इन दौरान सीएम ने मूमल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दियाराजस्थान की नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर अपनी बहन के साथ सीएम से मिलने पहुंची। यह मुलाकात आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कराई। सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का आश्वासन भी दिया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी मदद का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से भी मदद का भरोसा दिया गया है।सीएम गहलोत ने मूमल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि बेटियों की ऊंची ‘उड़ान’। गौरवान्वित है राजस्थान।आज अपने परिश्रम व मेधा से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की क्रिकेटर बेटी मूमल मेहर व उनकी बहन अनिशा बानो से आरसीए चेयरमैन श्री वैभव गहलोत के साथ मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।


By - sagartvnews

21-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.