शिकायत सुन मंत्री का ठनक गया मत्था, भरे मंच से पटवारी को किया निलंबित


 

 


शिकायत सुनकर मंत्री जी का माथा ठनक गया और उन्होने भरे मंच से ही नायब तहसीलदार पर कार्यवाई की बात कही तो पटवारी के निलंबन के निर्देश दिए। पर्चा फेंककर बोले इनका निलंबन करो जाओ हटो यहाँ से अब एडीएम साहब को बताना। जी हाँ गुस्से में नज़र आ रहे ये प्रदेश सरकार में मंत्री इन्दर सिंह परमार हैं। जो फिर एक बार एक्शन मोड में दिखाई दिए। एक ग्रामीण की शिकायत पर पटवारी पर जमकर भड़क गए साथ ही उसके निलंबन के मौके से ही निर्देश दे दिए।दरअसल मंत्री परमार इन दिनों शाजापुर जिले की अपनी शुजालपुर विधानसभा में विकास यात्रा के जरिए कई गांव में पहुंच रहे हैं। इसी दौरान मंत्री इंदर सिंह परमार मगरोला गांव पहुंचे थे। जहां एक ग्रामीण ने मंच पर पहुंचकर मंत्री से परिजन की जान जाने के बाद नियमानुसार फौती नामांतरण अफसरों द्वारा न करने की शिकायत की तो मंत्री भड़क गए और राजस्व अधिकारियों से जवाब तलब किया तो अफसरों ने नायब तहसीलदार कोर्ट में प्रकरण प्रचलित होने का हवाला दिया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही पटवारी को निलंबित करने और नायब तहसीलदार की जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
मंत्री बोले की परिजन की जान जाने के बाद नियमानुसार फोती नामांतरण कराते हुए वैध उत्तराधिकारी को संपत्ति अपने नाम दर्ज कराने का पूरा अधिकार है।--------
 
 
 
 

By - sagartvnews

15-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.