पुरुष Pregnant ,देश में पहली बार कोई Parents बनने जा रहे Transgender Couple || STVN INDIA ||


 

 

पुरुष Pregnant ,देश में पहली बार कोई Parents बनने जा रहे Transgender Couple

पुरुष प्रेग्नेंट,देश में पहली बार
ट्रांसजेंडर कपल बनेगें पैरेंट्स

केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर दंपति ने गर्भवती होने की घोषणा की। देश में ऐसा पहला मामला है, जब एक पुरुष ट्रांसजेंडर अपने बच्चे को जन्म देगा। ट्रांस कपल का प्रेग्नेंसी फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में जहाद बेबी बंप के साथ प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं।बता दे कि जाहद और जिया पॉल पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं। मामला केरल के कोझीकोड का है। ट्रांसजेंडर जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गर्भावस्था की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक जिया पावल पेशे से डांसर हैं। जिया का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था, फिर वह लिंग बदलकर महिला बन गई। सोशल मीडिया पोस्ट पर मलयालम में लिखी कहानी के मुताबिक जाहद ने कहा कि मैं मां बनने का सपना और जिया का पिता बनने का सपना पूरा करने जा रही हूं. जहद ने कहा, मैं आठ महीने की गर्भवती हूं। मैं जन्म से या शरीर से महिला नहीं थी, लेकिन मेरा सपना था कि कोई मुझे ‘मां’ कहेगा।
खबरों के मुताबिक, ट्रांसजेंडर दंपति ने पहले एक बच्चे को गोद लेने की योजना बनाई थी, लेकिन इस प्रक्रिया में कानूनी चुनौतियों के कारण उन्होंने योजना को स्थगित कर दिया और फिर जाहद मां बनने के लिए डॉक्टरों के पास गए। ट्रांसजेंडर कपल अपने सपने को पूरा होते देख बेहद खुश है। वही जहद और जिया के सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्रांस कपल को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


By - SARJU PATEL ,SAGAR TV NEWS ,STVN INDIA

06-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.