आर्मी के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की चने की खेत में आपात लैडिंग,आर्मी के 2 मेजर 3 अधिकारी थे सवारSTVN INDIA


 

 

आर्मी के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की चने की खेत में आपात लैडिंग,आर्मी के 2 मेजर 3 अधिकारी थे सवार

आर्मी के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की
चने की खेत में आपात लैडिंग

हेलीकॉप्टर की चने के खेत में
इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी

तकनीकी खराबी का हुआ अंदेशा
होने पर कराई इमरजेंसी लेंडिंग

आर्मी के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की चने की खेत में आपात लैडिंग कराये जाने का मामला सामने आया। जिसमें आर्मी के दो मेजर समेत तीन अधिकारी सवार थे। मामला राजस्थान के जालोर का है। दरअसल दो लड़ाकू फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद आर्मी के एक और हेलीकॉप्टर की चने के खेत में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। राजस्थान के जालोर-पाली बॉर्डर स्थित पादरली गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर धु्रव (एएलएच-डब्ल्यूएफआई) है। बताया जा रहा है की आर्मी एविएशन कोर यूनिट का एक हेलीकॉप्टर नासिक से जोधपुर के लिए उड़ान पर था। बीते दिन करीब 4.30 बजे जालोर के आसमान पर उड़ान के दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। जिसकी वजह से उसने खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कर दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। बताया गया की हेलीकॉप्टर में आर्मी के दो मेजर के अलावा तीन अधिकारी सवार थे। इसकी सूचना जोधपुर स्थित कोणार्क कोर को दी गई। तीनों अधिकारी सड़क मार्ग से जोधपुर रवाना हो गए थे।-


By - SARJU PATEL ,SAGAR TV NEWS ,STVN INDIA

01-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.