सागर- सड़क धंसने, बांग्ला जलमग्न होने पर बोले आयुक्त यह अच्छा है.... || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर- सड़क धंसने, बांग्ला जलमग्न होने पर बोले आयुक्त यह अच्छा है....

सागर में सड़क धंसने की
आयुक्त ने बड़ी वजह बताई

सागर में आयुक्त बंगले के सामने राजघाट पेयजल की पाइपलाइन फूटने के मामले में निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि पाइपलाइन 300mm की है जो 21 साल पुरानी है, वही स्मार्ट रोड के निर्माण की गुणवत्ता और जल्दबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इसमें गुणवत्ता की कोई कमी नही है, जल्दबाजी भी नहीं की गई, साथ ही कहा कि यह अच्छा हुआ कि हमारे घर में पानी भरा अगर किसी दूसरे के घर में पानी भरता तो उसे ज्यादा तकलीफ होती, बता दें कि बुधवार की शाम राजघाट पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन फूटने की वजह से निगमायुक्त के बंगले के सामने एक बड़ा गड्ढा हो गया सड़क धंस गई थी और पानी बंगले में भर गया था, रात में ही निगम और स्मार्ट सिटी का अमला मौके पर पहुंचा था जिन्होंने गड्ढे की मरम्मत कर इसके चारों तरफ वेरीगेट रख दिए हैं अभी इस रास्ते से आवागमन बंद है, सड़क धंसने के बाद स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए गए इस रोड के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जा रहे थे कांग्रेस ने एक तरफ जहां भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वहीं निगमायुक्त ने पुरानी पाइप लाइन होने की वजह यह फूट गई थी ।


By - SARJU PATEL, SAGAR TV NEWS ,STVN INDIA

26-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.