सागर को मिलेगी करोड़ों की सौगात,सिविल लाइन-मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन || SAGAR TV NEWS ||


 

23 जनवरी को सागर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बहुप्रतीक्षित सिविल लाइन से मकरोनिया फ्लाईओवर का भूमि पूजन केंद्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ओरछा से वर्चुअली रूप से भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. वी.के. सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भगवान श्रीराम की नगरी ओरछा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सागर जिले को 607 करोड़ 86 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सागर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली मकरोनिया-सिविल लाइन रोड पर 45 करोड़ की लागत से 520 मीटर फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया जाएगा।
इसी तरह गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड पर 38 करोड़ लागत से बनने वाला 620 मीटर का फ्लाईओवर का भूमि पूजन होगा। सागर लिंक रोड, बरखेड़ी, गढ़पहरा फोर लाइन ग्रीन फील्ड बाईपास 146 पर 524 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाला लंबाई 28 किलोमीटर का भूमि पूजन भी किया जाएगा।--------


By - Sagar tv news

22-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.