सागर- आपदाओं से फसलों को बचाने सरपंच ने निकाली कांवड़ यात्रा


 

 

सागर जिले के जैसीनगर इलाके के गांव में 5 साल पहले ओलावृष्टि हुई थी। तभी से प्राकृतिक आपदाओं से फसलों की रक्षा और गांव की खुशहाली के लिए कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। दरअसल जैसीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेहूंरास बुजुर्ग के सरपंच डॉ. हेमंत सिंह गांव के लगभग 200 लोगों के साथ पैदल बरमान तक 200 किलोमीटर की कावड़ यात्रा पर निकले हैं। सभी लोग मोनी अमावस्या को बरमान पहुंचकर कावड़ में नर्मदा मैया का जल लेकर 5 दिनों तक नौरादेही अभ्यारण के बीच गुजरकर बसंत पंचमी को बांदकपुर स्थित भगवान जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जल से अभिषेक करेंगे।
इसको लेकर सरपंच डॉ हेमंत सिंह ने बताया कि 5-6 साल पहले गांव में शिवरात्रि पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था। तभी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की थी कि भगवन प्राकृतिक आपदाओं से फसलों की रक्षा करो। और तभी से गांव के लोगों के साथ कनवाद यात्रा शुरू की जो लगातार 5 सालों से जारी है। इसमें हर साल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।


By - sagartvnews

21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.