न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं MP की ये जगहें, परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं घूमने का प्लान


 

 


खजुराहो= छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो को भारतीय कला का प्रतीक कहा जाता है. खजुराहो को विश्व यात्रियों के बीच प्रसिद्ध बनाने के लिए 22 मंदिरों का एक समूह है. यहां देश ही नहीं विश्व भर से सैलानी घूमने आते हैं कान्हा नेशनल पार्क: मंडला जिले में स्थित यह पार्क अपने संरक्षण के लिए पूरे विश्व में विख्यात है. यहां अलग-अलग प्रजातियों के जानवर देखने को मिलते हैं. करीब 2000 हजार वर्ग किमी में फैले इस पार्क में सैलानी घूमने आते हैंग्वालियर का किला: यह एक बहुत ऐतिहासिक इमारत है. यहां कई राजपूतों ने शासन किया. आज भी इस किले की दीवारों को बहुत करीने से सजाया जाता है उज्जैन बेहद प्राचीन शहर है जो मध्य प्रदेश में क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है. यहां हर 12 वर्ष पर सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है. यहां भी महाकाल का दर्शन करने लोग बहुत दूर से आते हैं.पचमढ़ी: यह मध्य प्रदेश का एक बेहद लोकप्रिय स्थल है. इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. हालांकि यहां लोग गर्मियों में ज्यादा जाते हैं लेकिन यहां की खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन, जंगल, झरने और झील में गुफा चित्र इतने आकर्षित हैं कि इंक किसी भी मौसम दीदार किया जा सकता हैअमरकंटक नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उदगम स्थान है. यह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है.ओरछा - कभी बुंदेलखंड की राजधानी रह चुका ओरछा के बारे में कहा जाता है कि यहां राजा राम निवास करते हैं. झांसी से महज 16 किलोमीटर दूर ओरछा महलों, मंदिरों और बेतवा नदी के लिए जाना जाता है.
मांडू - मध्य प्रदेश का मांडू शहर एक ऐसा शहर है जहां किसी भी मौसम या फिर विशेष मौके पर सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐतिहासिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध यह जगह क्रिसमस डेके मौके पर भी घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है।भेड़ा घाट - मध्य प्रदेश की छिपी हुई खूबसूरती में से एक है भेड़ा घाट। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। सफेद संगमरमर के पहाड़ों को जब आप करीब से देखते हैं तो आंखों को इस अद्भुत नजारे पर यकीन ही नहीं होता हैभीमबेटका की गुफाएं- मध्य प्रदेश में भीमबेटका रॉक शेल्टर भी फेमस हैं. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए ये बेहत खास जगह है. यहां 500 से ज्यादा रॉक शेल्टर और गुफाएं हैं, जिनमें पेंटिंग की गई है. यहां 30 हजार साल पुराने चित्र मिलते हैं.

 


By - sagartvnews

26-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.