इकलौते सरकारी कॉलेज के हाल-बेहाल, फट्टियों पर बैठकर पढ़ रहे बच्चे


 

 

छतरपुर जिले के बक्सवाहा का इकलौता सरकारी कॉलेज अव्यवस्थाओं और बदहाली की वजह से ज्यादा चर्चाओं में है। अपनी अव्यवस्थाओं को छुपाने कॉलेज प्रबंधन द्वारा समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित कर इसे नजर अंदाज करने का प्रयास किया जा रहा है। आलम ये है की जहां नज़र डालो वहां गंदगी दिखाई देती है। कॉलेज का प्रांगण आवारा मवेशियों का अड्डा बना हुआ है। हैरानी की बात तो ये है। की भवनों में छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर व्यवस्था तक नहीं है। जिसके चलते जमीन पर बैठकर छात्र-छात्राएं पढ़ते हुए नजर आये।
बता दें की कॉलेज का भवन बने हुए अभी मात्र दो ही साल हुआ है। लेकिन यहां जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए वो नहीं है। कई जगह दीवार क्षतिग्रस्त है। तो प्लास्टर भी उखड़ा रहा है।
इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य शिवम शुक्ला का कहना है की पास ही क्रेशर द्वारा ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो रहा है। कॉलेज में 1 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। जिनके लिए केवल 11 शिक्षकों का स्टाफ मौजूद है जो पर्याप्त नही है।
वहीं विधायक प्रद्युमन लोधी का कहना है। की जैसे ही पैसे आएंगे तो बॉउंड्री बॉल बनाकर फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी।


By - sagartvnews

22-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.