बोलेरों बेकाबू होने से 2 पुलिसकर्मियों को बचाया नहीं जा सका, एक सागर निवासी


 

 


दमोह स्टेट हाईवे पर गुुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में पुलिस के दो आरक्षकों की सांसे थम गईं, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। गाड़ी में सभी पुलिसकर्मी सवार थे। किसी केस के सिलसिले में वे दमोह-पन्ना मार्ग से जा रहे थे। दमोह के बाहरी इलाके में बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बताया जाता है कि काफी देर मौके पर कार और घायल उसी हालत में पड़े रहे। बाद में किसी अन्य वाहन चालक ने सूचना दी तब मदद पहुंच सकी।


जानकारी के अनुसार गुरुवार रात हटा के डेलन ढाबा से आरक्षक राजीव शुक्ला के बोलेरो वाहन से खाना खाकर वापस हटा लोट रहे थे। इसमें कुल पांच लोग हटा थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक नरेश अहिरवार, आरक्षक विमलेश, रिटायर्ड हवलदार शशांक गर्ग निवासी हटा और कंडक्टर राजेंद्र शुक्ला सवार थे। रास्ते में अज्ञात वाहन के कारण एक्सीडेंट होने के कारण गाड़ी रोड के किनारे नाले में उतरकर पलट गई थी। सभी को हटा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद दमोह भेजा गया। इसमें राजीव शुक्ला और नरेश अहिरवार को जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सांसे रुक गई ।


आरक्षक राजीव शुक्ला निवासी टीकमगढ़ और आरक्षक नरेश अहिरवार निवासी राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर की जान गई है। घायलों में आरक्षक विमलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमोह पुलिस लाइन में होने वाली परेड को निरस्त कर दिया गया है। घटना के बाद एसपी डीआर तेनीवार, एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।


By - sagartvnews

04-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.