सागर-ट्रक चालक की लापरवाही से बस के दर्जन भर यात्री पहुंचे अस्पताल || SAGAR TV NEWS ||


 

सागर जिले के शाहगढ़ इलाके में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। ये घटना शाहगढ़ के पास छानबीला थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर निवार की घाटी के पास हुई। जिसमें करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हाईवे पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया। हालांकि सड़क हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई। नेशनल हाईवे पर हुई यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में दर्जन भर घायल यात्रियों को छानबीला पुलिस के वाहन और एम्बुलेंस की मदद से शाहगढ़ अस्पताल भेजा। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओ को जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है की शाहगढ़ से सागर की ओर जा रही हिन्द ट्रांसपोर्ट कंपनी की यात्री बस को सागर तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुये जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बेनीबाई अहिरवार निवासी जमुनिया बंडा और रश्मि नामदेव निवासी परकोटा सागर गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। तो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर छानबीला थाना पुलिस और शाहगढ़ थाना प्रभारी उमेश यादव पहुंच गए थे। जिन्होंने घायलों की मदद करते हुए नेशनल हाईवे पर लगे जाम को दुरुस्त कराया।------


By - Sunil Tiwari shahgarh sagar

30-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.