करीब चार करोड़ के हीरों के बिकने की थी उम्मीद लेकिन एक करोड़ भी नहीं पहुंचा आंकड़ा


 

 


देश दुनिया में बेशकीमती और उज्जवल किस्म के हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बीते 18 अक्टूबर से शुरू हुई हीरो की नीलामी में 3 दिन में महज 94 लाख 8 हजार 759 कीमत के मात्र 58.85 कैरेट के ही हीरे नीलाम हो सके। बता दें कि हीरा नीलामी के पूर्व करीब 204 उज्ज्वल, मटमैले और औद्योगिक किस्म के हीरे जिनका वजन 336.65 कैरेट था। जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही थी। लेकिन 3 दिनों तक चली नीलामी में पहले दिन 24 लाख 7 हजार 526 दूसरे दिन 49 लाख 37 हजार 834 और आख़िरी दिन महज 20 लाख 63 हजार 399 रुपए के हीरे ही बिक सके। हालांकि इस नीलामी में शामिल होने के लिए गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों से हीरा व्यापारी आए हुए थे। वही नगर के भी हीरा व्यापारियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। बावजूद इसके हीरो की नीलामी आंकी गई कीमत के करीब भी नहीं पहुंच सके और सभी बड़े हीरे उच्चतम बोली ना मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चले गए।
बाहर से आए हीरा व्यपारियो ने बताया कि हीरे की मार्केट में मंदी होने की वजह से हीरे नीलाम नहीं हो सके। वही इस पूरे मामले में हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि सभी आकर्षण का केंद्र रहे हीरे पेंडिंग हुए यही वजह है कि इतनी कम कीमत में हीरे नीलाम हुए।--


By - sagartvnews

21-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.