प्रशासन आदिवासी वनवासियों से कर रहा अन्याय,डूब क्षेत्र का नहीं मिल रहा मुआवजा


 

 

एमपी के पन्ना में निर्माणाधीन रुंझ बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों के आदिवासी वनवासी लगभग 4 साल से अपने घरों और पेड़-पौधों के मुआवजा के लिए भटक रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने अजयगढ़ तहसील कार्यालय में ज्ञापन भी दिया और मुआवजा नहीं मिलने तक काम बंद करने की मांग की, अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नही किये जाने से गुस्साये सैकड़ों की संख्या में आदिवासी बनवासी महिला पुरुष युवा बच्चे और बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए। बता दें कि पहले उन्होंने बांध का निर्माण बंद करवाने के लिए कर्मचारियों को रोका उसके बाद डूब क्षेत्र में खदान संचालित करने वालों को भी खदेड़ा, इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार से जमकर बहस हुई।
आदिवासियों का कहना है कि वह 4 साल से अपने हक के लिए भटक रहे हैं। उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया। बांध का निर्माण जारी है अब तो गांव के चारों ओर खुदाई शुरू कर दी गई है। जिससे गांव का आवागमन बंद हो जाएगा। ऐसे में वो अपना परिवार लेकर कहां जाएंगे। इसलिए पहले मुआवजा और फिर काम की बात पर अड़े हुए हैं। मांग पूरी न होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
वही मौके पर पहुंचे एसडीएम सत्यनारायण दर्रो का कहना है कि लोगो की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है


By - sagartvnews

13-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.