किसान से रिश्वत मांगते पटवारी का Video Viral,10 हजार से कम हुए तो रुक जायेगा काम


 

 

एक किसान से पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें साफ सुनाई और दिखाई दे रहा है। पटवारी किसान से कह रहा है कि पूरा चाहिए 10 हजार, कम हुआ अगर पैसा, तो रूक जाएगा काम। इस मामले में कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए हैं। मामला एमपी के सिंगरौली का है। साथ ही पटवारी यह कहते भी नजर आ रहा है की हम आपको आदेश लाकर देंगे। आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं। तो किसान द्वारा पर्स से पैसे निकालने और पटवारी के बैग में डालते हुए दिखाई दे रहा है।
बताया गया की शहर के वार्ड नंबर 13 और 42 के हल्का पटवारी विपिन त्रिपाठी ने किसान से रिश्वत ली। वायरल वीडियो में पटवारी रिश्वत की राशि तय करते और काम होने की बातचीत साफ सुनाई पड़ रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी है। जांच में मामला सही पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक जमीन का कागज सुधारने के एवज में किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत मानगी गयी थी। हालांकि जिले में पटवारी के रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं। इससे पहले भी पटवारी द्वारा पैसे लिए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। पटवारी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद था।
मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को जांच के आदेश दिए हैं।


By - sagartvnews

10-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.